जेई ने 8 पर कराया मारपीट व सरकारी काम मे बाधा डालने का केस दर्ज

116
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड के सफीदों में तैनात जेई सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव लिजवाना कलां ने गांव मलिकपुर के 8 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने का मामला यहां सदर थाना में दर्ज कराया है। सुरिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह उपायुक्त व एसडीएम के निर्देश पर अपनी टीम के साथ पुलिस बल लेकर गांव मलिकपुर में रोहढ़ गांव की सड़क के नीचे निकासी पुलिया दबाने को गया था।

एडवोकेट अभिषेक गर्ग बने भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

उसका आरोप है कि वे पुलिया दबाने का काम कर रहे थे कि इस गांव के लखा सिंह, आजाद सिंह, अंग्रेज सिंह व रोहढ़ गांव के गुरलाल सिंह, सुशील शर्मा, अमरिक सिंह, फुलसिंह व प्रगट सिंह ने अचानक ईंट रोड़े मारने शुरू कर दिए जिससे उसके घुटने पर चोट लगी तथा अन्य कर्मचारी भी घायल हुए। ऐसे में साथ गए पुलिस दस्ते ने उन्हें बचाया। आरोप है कि आरोपियों ने गालीगलौच, मारपीट की व सरकारी का में बाधा डाली।

कुरुक्षेत्र में खेल मंत्री ने सुनी समस्याएं: टीकरी आवास पर बोले संदीप सिंह- मौके पर होगा समस्याओं का समाधान

Advertisement