जींद में जहरीला पदार्थ निगलने पर FIR: गांव पेगा में कब्जा छुड़वाने आई टीम के सामने खाया था किसान ने जहर

 

हरियाणा में जींद के गांव पेगां में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने गई टीम के सामने किसान द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने पर अलेवा थाना पुलिस ने किसान के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने, कब्जा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अब किसान की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसका रोहतक PGI में इलाज चल रहा है।

करनाल में कमजोर हुआ लंपी वायरस: पशुपालकों को राहत, 50 प्रतिशत पशु हुए ठीक, 77400 को लगी डोज

गांव पेगां निवासी सुखविंद्र ने लगभग 5 एकड़ पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसमें वह फसल को काश्त कर रहा है। पंचायती जमीन की बोली नहीं हुई थी। मंगलवार को नायब तहसीलदार रासविंद्र डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर गांव पेगां भेजा गया। कब्जा कार्रवाई के दौरान BDPO अलेवा, अलेवा थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अमला जब पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई कर रहा था तो उसी दौरान सुखविंद्र ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।

जिस पर अमले द्वारा सुखविंद्र को PHC अलेवा ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया। बाद में सूचना मिलते ही DSP नरसिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया। वहीं प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया है। अब अलेवा थाना पुलिस ने किसान सुखविंद्र के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.क्रेटा कार चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, गुड़गांव, दिल्ली व राजस्थान से क्रेटा कार चोरी के 10 मामले सुलझे

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *