हरियाणा के जींद के सफीदों में चोर एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए के गहने व नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव मुआना निवासी दयानंद परिवार सहित रिश्तेदारी में गया हुआ था। पीछे से चोरों ने मकान का ताला तोड़ कर घर में रखी संदूक से सोने व चांदी गहने, 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। गहनों में सोने की चेन, दो अंगूठी, एक अंगूठी महिला की, एक सेट झुमके, एक नथ, एक छोटी नथ, एक अंगूठी चांदी की, एक जोड़ी पायल, एक तागड़ी का गुच्छा, एक सोने का ओम चोरी कर लिया।
चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब पड़ोसियों ने उनके मकान का ताला टूटे होने की बात बताई। जिस पर वह घर पहुंचे तो पाया कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो संदूक से गहने व 50 हजार रुपए की नगदी गायब थी। पुलिस ने दयानंद की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों थाना के जांच अधिकारी मनोज ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया है। मौके से साक्ष्यों को जुटाया गया है। फिलहाल मकान मालिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
.