जींद में कंप्रेसर फटने से मौत: रामनगर में टायर पंक्चर की दुकान में ब्लास्ट; मिस्त्री चपेट में आया, बेटा बाल-बाल बचा

306
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के जींद में शुक्रवार सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राम नगर में टायर पंक्चर की दुकान में कंप्रेसर फट जाने से दुकान मालिक रामचंद्र की निर्मम मौत हो गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो रामचंद्र इतनी बुरी हालत में था कि देख कर लोग कांप उठे। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी।

रेवाड़ी में देसी कट्‌टे के साथ 2 गिरफ्तार: जिंदा कारतूस भी मिला; कालूवास रोड पर वारदात करने की फिराक में थे

बेटा बाल बाल बचा

मृतक के बेटे सतीश ने बताया कि वह अपने पिता रामचंद्र के साथ सुबह दुकान पर आया था। फोन आने पर दूसरी दुकान में चला गया। इसी बीच कंप्रेसर फट गया और उसके पिता के चिथड़े उड़ गए। पिता रामचंद्र को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.
नए गोपनीयता विधेयक को सीमा पार डेटा प्रवाह, क्रिप्टो और अधिक को संबोधित करने की आवश्यकता है: विशेषज्ञ

.

Advertisement