जींद के हिंदू कन्या कॉलेज में यूथ फेस्टिवल शुरू: छात्राओं ने हरियाणवी डांस में जमाया रंग; सामाजिक कुरीतियों पर पकिया प्रहार

हिंदू कन्या कॉलेज में यूथ फेस्टिवल में प्रस्तुति देती छात्राएं।

हरियाणा के जींद के हिंदू कन्या कॉलेज में 2 दिवसीय क्षेत्रीय यूथ फेस्टिवल की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर एएसपी अर्ष वर्मा ने शिरकत की और सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कॉलेज की प्रबंधन समिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने हरियाणा प्रांत की वेशभूषा की शोभा और सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांध कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

प्रेम प्रसंग के चलते आशा वर्कर की हत्या: दो माह से थी महिला लापता, छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम, नाले में बोरी में बंधा मिला शव

प्राचार्या उपासना गर्ग, प्रधान अंशुल सिंगला ने कहा कि हिंदू कन्या महाविद्यालय में पहली बार इस भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है और पूर्ण प्रयास किया गया है कि इसे यादगार बनाया जा सके। मुख्य अतिथि अर्ष वर्मा ने कहा कि युवा अवस्था में ही अपने अंदर अनुशासित जीवन, संस्कृति के संरक्षण की भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को विकसित करने की प्रवृत्ति पैदा करनी चाहिए।

इस दौरान मंच से मधुर गीतों, नृत्य एवं संगीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। पूरा प्रांगण भव्य शोभा एवं सौन्दर्य का जीता जागता स्वरूप था। दर्शकों की तालियों, स्वर लहरियों एवं नृत्य की झंकार से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। हरियाणा संस्कृति के प्रतीक स्वरूप अनेक प्रकार के पदार्थ जगह-जगह शोभायमान थे। मंच पर विभिन्न महाविद्यालय से आई टीमों ने हरियाणवी संस्कृति को दर्शाती हुई प्रस्तुतियां दी। अपने कार्यक्रम से जहां सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष किए और वहीं जागरूकता का संदेश भी दिया।

 

खबरें और भी हैं…

.

जींद के हिंदू कन्या कॉलेज में यूथ फेस्टिवल शुरू: छात्राओं ने हरियाणवी डांस में जमाया रंग; सामाजिक कुरीतियों पर पकिया प्रहार
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!