जींद के मंगलपुर में बिजली कर्मियों से मारपीट: बिजली चोरी पकड़ने पर वीडियो बना रहे थे; JE से भी हाथापाई

69
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के जींद के नरवाना खंड के गांव मंगलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के लाइनमैन से मार पिटाई की गई। बाद में लाइनमैन को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया है। टीम के साथ मौजूद रहे जेई का भी आरोप है कि उसके साथ भी ग्रामीणों ने हाथापाई की। घटना की सूचना सदर थाना नरवाना पुलिस को दे दी गई है।

स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन: सोनीपत के एसपी हिमांशु गर्ग बोले- जवानों की बहादुरी युवाओं के लिए प्रेरणादायक

बिजली निगम द्वारा बिजली चोरी पकडो अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत बिजली निगम की टीम जेई अनिल तथा धर्मपाल के साथ नरवाना खंड के गांव मंगलपुर में आई तो यहां राममेहर के मकान में बिजली चोरी होते हुए मिली। जिस पर बिजली निगम टीम वीडियो बनाने लगी तो राममेहर ने अपने परिजनों के साथ टीम से हाथापाई शुरू कर दी। इसमें लाइनमैन राजेश घायल हो गया।

जेई अनिल ने भी आरोप लगाया कि उसके साथ भी मारपीट की गई। घायल बिजली कर्मियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया है। जेई अनिल ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

 

खबरें और भी हैं…

.भारत में ऑनलाइन खेलों की लागत अधिक होने की संभावना है क्योंकि जीएसटी वृद्धि प्रस्तावित है: सभी विवरण

.

Advertisement