जिले में डेंगू के 10 राेगी मिले: मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए रहें सावधान, पानी इकट्ठा है ताे ड्राई डे मनाकर करें साफ

 

 

जिले में काेराेना संक्रमण फैलने पर 2 दिन से ब्रेक लगी हुई है लेकिन मच्छर जनित डेंगू बीमारी तेजी से फैल रही है। रविवार काे 10 नये राेगी सेक्टर-13 में 2, अर्बन एस्टेट, न्यू ऋषि नगर, सूर्य नगर, साकेत काॅलाेनी, न्यू माॅडल टाउन, मिर्जापुर, बरवाला, अग्राेहा में मिले हैं।

अंबाला में को-ऑपरेटिव बैंक की बैठक में हंगामा: चेयरमैन का विरोध, सदस्य बोले- लाखों का घोटाला किया, हमेशा के लिए सस्पेंड किया जाए

मलेरिया विभाग ने इन इलाकाें में फॉगिंग करवाने के अलावा एंटी लारवा एक्टिविटी अाैर मास फीवर सर्वे के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि अभी डेंगू मरीजों का आंकड़ा 120 तक पहुंच गया है। 1326 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए हैं। इनमें से 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 97 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके हैं और फिलहाल जिले में 22 डेंगू सक्रिय मरीज हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.सोमवार से शरदीय नवरात्र आरंभ: भक्तों में उत्साह, देवी के नौ अवतारों की होगी पूजा, सजे माता के दरबार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!