Advertisement
शहर में जगह-जगह आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम
जींद,
एस.के. मित्तल
जिला स्तर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में वीरवार को जींद के सेक्टर 10 स्थित गुरू रविदास धर्मशाला में कार्यक्रम डॉ. बी. आर. अम्बेडकर वैल्फैयर सोसायटी के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
SEE MORE:
- उज्जीवन बैंक एटीएम में धोखाधड़ी करके चोरी करने के प्रयास का मामला
- कुछ लोगों ने परिवार पर किया हमला, मामला दर्ज
जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जींद के विधायक डा. कृष्णलाल मिढ्ढा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं नगराधीश अमित कुमार ने बताया कि जींद खंड के बराह खुर्द गांव में दोपहर एक बजे बाबा साहिब जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में सोनीपत लोकसभा के सांसद रमेश कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें और वे अम्बेडकर भवन का शिलान्यास भी करेंगे। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि दोपहर बाद 2 बजे संत कबीर मार्ग पर बने संत कबीर छात्रावास में भी एक समारोह आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनुप धानक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें।
Advertisement