एस• के• मित्तल
जीन्द, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री रेखा में विधवा सैल की बैठक का आयोजन किया।
ए डी आर सैन्टर के सभागार में किया गया ग्रास रूट स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस बैठक में डीएसपी जितेन्द्र सिंह, डीपीओ सुमित्रा लाठर, डीप्टी सी. एम ओ. डा० जयकुमार मान, एस डी एम कार्यालय एवं रेवेन्यू कार्यालय, व जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जिला के जुलाना के सामान्य हस्पताल में 22 अप्रैल व नरवाना हस्पताल में 28 अप्रैल को स्वास्थ्य जाँच कैम्प का आयोजन किया जायेगा ताकि विधवा महिलाओं को समस्या का सामना ना करना पडे।
आपकी बेटी – हमारी बेटी योजना से दी जा रही है बेटियों के जन्म पर आर्थिक मदद : डीसी डॉ मनोज कुमार
मिटिंग के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले में 51144 विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन दी जा रही है। विधवा सैल की बैठक में सचिव ने बताया कि यदि किसी पात्र लाभार्थी की विधवा पेंशन नहीं बनी है तो वह महिला जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपनी पेंशन बनाए और फिर भी यदि पैशन सम्बन्धी समस्या आती हैं तो प्राधिकरण के हैल्पलाईन या स्वयं प्राधिकरण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
LIC में 20% FDI की अनुमति के लिए सरकार ने FEMA नियमों में किया बदलाव