एस• के• मित्तल
सफीदों, जिला योजनाकार विभाग की टीम ने नगर के सिंहपुरा मोड़ पर स्थित एक अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इस कार्रवाई की अगुवाई विभाग के डीटीपीओ अरविंद ढुल ने की। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। बताया जाता है कि विभाग की परमिशन के बिना यहां पर तुड़े का गोदाम बनाया गया था। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से इस गोदाम को ढहा दिया। इस गोदाम के मालिक श्रवण ने कहा कि विभाग ने उसके साथ ज्यादती की है तथा मेहनत-मजदूरी करके उसने किसी तरह से इस गोदाम का निर्माण किया था। विभाग ने बिना कोई सूचना दिए इस गोदाम को गिरा दिया जिसके कारण उसे लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा हैं। वहीं उसने आरोप लगाया कि विभाग के आलाधिकारियों के द्वारा उससे लाखों रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।
यह भी देखें:-
विकास के नाम पर लीपापोती… 3 अप्रैल के सीएम प्रोग्राम को लेकर पानीपत रोड पर सड़क बनाने में हो रही खानापूर्ति… बनते ही कईं जगह से टूट रही सड़क… देखिए लाइव रिपोर्ट…
जब उसने रकम देने से मना कर दिया तो उसे इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। जबकि उसके आसपास काफी बड़े-बड़े भ्भवन बने हुए है लेकिन उनको कुछ नहीं कहा गया। केवल उसके गोदाम को टारगेट किया गया है। वहीं मौके पर आए डीटीपीओ अरविंद ढुल ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इस गोदाम को लेकर सीएम विंड़ों में शिकायत हुई थी तथा उस शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है। यह गोदाम बिना विभागीय परमिशन के बनाया हुआ था।
Youtube पर देखें:-