जिला में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगाया डयूटी मैजिस्टेट

140
Advertisement
एस• के • मित्तल   
जींद,        अवैध कॉलोनी पनपने से शहर के लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं चरमरा जाती हैं। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी सूरत में जिला में अवैध कॉलोनी विकसित ना हो। इसके लिए जिलाधीश डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि जिला योजनाकार विभाग अवैध कॉलोनियों के खिलाफ इसी तरह अभियान को जारी रखे। इस कार्य को लेकर जिलाधीश डॉ० मनोज कुमार ने जिला नगर योजनाकार अधिकारी को आगामी जुलाई व अगस्त माह के लिए डयूटी मैजिस्टेट की डयूटी निर्धारित कर सिलसिलेवार शैडयूल बनाया है।
इस कार्य के लिए उनके साथ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने अवैध कॉलोनियों पर भवन निर्माण रोकने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 व 6 तथा 14 व 15 जुलाई तथा 2, 3, 23 व 24 अगस्त को नगर पालिका जींद क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार 12 व 13 जुलाई तथा 30 व 31 अगस्त को नगर परिषद नरवाना, 19 व 20 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र जुलाना, 26 व 27 जुलाई को नगर पालिका क्षेत्र सफीदों,16 व 17 अगस्त को उचाना नगरपालिका के क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों में बन रहे अवैध निर्माणों को रोकने का कार्य किया जाएगा।
Advertisement