Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, जसबीर देशवाल युवा कल्ब के अध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल जनआशीर्वाद यात्रा के तहत वीरवार को उपमंडल के गांव ढाठरथ के ऐतिहासिक पंजाबी चबूतरा पर पहुंचे और वहां पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया है। समाज में कमजोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हर सफल व्यक्ति की है। उन्होंने कहा कि धर्मों रक्षति रक्षित: अर्थात जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है।
लोकतंत्र में जागरूक जनता का धर्म है कि सही व्यक्ति को हलके की जिम्मेदारी दे ताकि चुनाव जीतने के बाद वह आप लोगों की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करें। विकास कार्यों की कसौटी पर परखकर ही प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति का मतलब केवल चुनाव लड़ना नहीं बल्कि सेवा, त्याग और समर्पण है। लोकतंत्र में यह 5 साल में चुनाव करवाएं जाने का नियम बनाया गया है कि ताकि चुने हुए प्रतिनिधि को यह डर रहे कि अगर उसने अच्छा काम नहीं किया तो जनता उसे हटा देगी।
उन्होंने लोगो से अपील की कि अगली पीढ़ी का भविष्य संवारने के लिए खासकर तीन मुद्दें शिक्षा, ग्रामीण विकास और रोजगार पर वोट करिए। उन्होने युवा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की रीढ़ उसकी युवा शक्ति होती है और जागरूक युवा ही समाज की बुराईयों को खत्म कर सकता है। समाज में बुराईयों से लड़ने वाला युवा भी सैनिक होता है। युवा अपने विचारों व कार्यो से विकसित और सभ्य समाज के सजग व अजेय प्रहरी बन सकते है। जन आशीर्वाद यात्रा के सातवें दिन यात्रा पिल्लूखेड़ा मंडी, अमरावलीखेड़ा, ढाठरथ, मांडीखुर्द, मोहम्मदखेड़ा, खरकगादिया, बनियाखेड़ा, तेलीखेड़ा, आलनजोगीखेड़ा और रिटौली गांवों में पहुंची।
Advertisement