जितेंद्र कुमार फिर निर्विरोध बने एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रधान

एस• के• मित्तल 
सफीदों,      एचएसईबी वर्कर्स यूनियन यूनिट सफीदों की कार्यकारिणी का त्रिवासिक चुनाव सर्वसम्मति से उपमंडल सब-अर्बन कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें बतौर चुनाव अधिकारी केंद्रिय परिषद के उप महासचिव मुकेश भयाना, सहसचिव त्रिलोक नाथ व संगठनकत्र्ता विनोद सैनी ने शिरकत की। इस चुनावी बैठक में जितेंद्र कुमार को लगातार चौथी बार निर्विरोध यूनिट प्रधान चुना गया।
वहीं वरिष्ठ उपप्रधान महिंद्र खेड़ा, उपप्रधान सुरेंद्र पिल्लूखेड़ा, उपप्रधान अशोक पिल्लूखेड़ा, सचिव कृष्ण सैनी पिल्लूखेड़ा, सहसचिव श्रीपाल व अश्वनी आसन, कैशियर संजय शर्मा, ऑडिटर कपिल शर्मा, संगठनकर्ता सोमदत, प्रदीप मुवाना व नवीन पिल्लूखेड़ा को बनाया बनाया गया। चयन के बाद नई कार्यकारिणी को केंद्रिय परिषद के उपप्रधान जय सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। चुनी गई कार्यकारिणी का उपस्थित कर्मचारियों ने तालियों की गडगडाहट के साथ फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कर्मचारियों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा कर्मचारी हित के कार्य करेंगे। इस मौके पर जय सिंह, बीरेंद्र सिंह, शिव कुमार, अनिल इंदल, दलेर पांचाल, शमशेर सिंह व रामफल सैनी भी मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!