Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 17 निवासी दिनेश ने कहा कि शाम 8 बजे मैं अपने बड़े भाई सुरेंद्र के साथ अपने चचेरे भाई नितीश के रामपुरा रोड स्थित सर्विस स्टेशन पर कार्य हेतू गए हुए थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 17 निवासी दिनेश ने कहा कि शाम 8 बजे मैं अपने बड़े भाई सुरेंद्र के साथ अपने चचेरे भाई नितीश के रामपुरा रोड स्थित सर्विस स्टेशन पर कार्य हेतू गए हुए थे।
वहां मौके पर सोनू बैठा हुआ था। वहां पर मैं, मेरा भाई सुरेन्द्र, सोनू व दो अन्य वर्कर नवीन व राममेहर के साथ लेबर के लिए बात कर रहे थे। उसी समय दो गडियों में करीब अजय व अमन के साथ 10 से 12 लड़के मुंह ढककर हाथों में तलवार, गंडासे, कस्सी के बिण्डे, लोहे की राड व अन्य हथियार लेकर अचानक आए और बिना कोई बातचीत किए जान से मारने के उद्देश्य से जानलेवा हमला कर दिया। अजय और अमन के हाथ में तलवार देखकर सोनू व दोनों वर्कर वहां से भाग गया।
जब मैं अपने भाई को मुर्छित अवस्थ में उनसे छुड़वाने की कोशिश की तो मुझे व सुरेंद्र को बिण्डो व लोहे की राड से पीटा। इस दौरान उन्होंने हमारी गाड़ी के पिछले शीशे पर भी वार किया करके भाग गए और जाते-जाते धमकी दे गए कि दोनों भाईयों को जान से मार देगें। उसने शिकायत में कहा कि आरोपी उनके साथ रंजिश रखते हैं और रंजिश के तहत इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है। घायल को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की 323, 147, 148, 149, 506 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement