Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव पाजू खुर्द निवासी जोगिंद्र सिंह ने कहा कि वह 10-12 दिन पहलें अपनी रिक्शा से कूड़ा करकट हैचरी के पीछे डालने जा रहा था। वहां गुरूबचन अपने खेत में पानी लगा रहा था। वहां गुरुबचन ने कहा कि वह उसके खेत में कुड़ा-कर्कट क्यों डाल रहा है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव पाजू खुर्द निवासी जोगिंद्र सिंह ने कहा कि वह 10-12 दिन पहलें अपनी रिक्शा से कूड़ा करकट हैचरी के पीछे डालने जा रहा था। वहां गुरूबचन अपने खेत में पानी लगा रहा था। वहां गुरुबचन ने कहा कि वह उसके खेत में कुड़ा-कर्कट क्यों डाल रहा है।
जिस पर उसने कहा कि वह उसके खेत में कोई कुड़ा नहीं डालता। इतना कहते ही गुरुबचन ने मुझे मारने के लिए कस्सी उठाई और मुझे जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। आस-पड़ौस के लोगों ने मुझे किसी तरह से छुड़ाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341, 506 व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement