गृहमंत्री विज ने कहा की उन्होंने प्रदेश के तमाम डीसीपी, एसपी, डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें. विज ने ये भी कहा की आज मैं अंबाला रुका हूं, आगे भी मैं हरियाणा भर में कहीं भी रुककर ये अभियान जारी रख सकता हूं. विज के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. विज की इस औचक छापेमारी के दौरान वहां पहुंचे अंबाला के पुलिस कप्तान ने भी माना कि अधिकतर दुर्घटनाएं इन्हीं हेवी वहीकल की वजह से होती हैं.
हरियाणा: शव पहुंचते ही विनोद कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा पूरा गांव, 10 जून को आने वाले थे घर
.