Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिह मान ने बताया कि नगरपालिका आम चुनाव – 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शीता व शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए नगर पालिका सफीदों के क्षेत्र में प्रधान पद व पार्र्षद पदों का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों जनसभा करने, पोस्टर व बैनर तथा प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थानों को निर्धारित किया गया है।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिह मान ने बताया कि नगरपालिका आम चुनाव – 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शीता व शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए नगर पालिका सफीदों के क्षेत्र में प्रधान पद व पार्र्षद पदों का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों जनसभा करने, पोस्टर व बैनर तथा प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए स्थानों को निर्धारित किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि सफीदों के निकाय चुनाव लड रहे उम्मीदवारों के लिए जनसभा स्थलों के लिए सफीदों की नई अनाज मंडी व पुरानी अनाज मंडी तथा टैक्सी स्टेंड जींद रोड सफीदों का चयन किया गया है। उम्मीदवार इन सभा स्थलों पर अपनी चुनाव सभा कर सकते है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार प्रचार सामग्री चस्पा करने के लिए हरियाणा स्कूल के सामने रामपुरा रोड,नया व पुराना बस अडडा रामपुरा रोड,विश्व कर्मा मंदिर के पास,गीता विद्या मंदिर के पास वाली जगह,खानसर चौक , साहनपुर मोड, सरना खेडी मोड, सैनी शमशान घाट के पास नूरसर कॉलोनी, नूरसर मंदिर के पास, राजीव चौंक हाजिया वाला कुआं, रविदास व वाल्मीकि मंदिर के पास, शहर में गऊशाला के पास,पुरानी मंडी चौंक रामलीली मैदान सफीदों शहर, पुरानी मंडी के अंदर वार्ड नम्बर 12 व 13 में, पशु अस्पताल के पास, टैक्सी स्टेंड जीद रोड सफीदों, कम्यूनिटी हाल सिंगलपुरा, जींद बाईपास, असंध बाईपास,
नंदीशाला के पास जींद रोड, मार्केट कमेटी के पुराना कार्यालय, हुडडा सेक्टर, नगरपालिका कार्यालय के सामने के स्थान निर्धारित किये गए है। उम्मीदवार अपने चुनाव से सम्बंधित सामग्री इन निर्धारित स्थलों पर ही चस्पा कर सकते है।
Advertisement