एस• के• मित्तल
सफीदों, कैथल की नई अनाज मंडी में शनिवार को आयोजित किए जा रहे एससी, बीसी व अल्पसंख्यक महासम्मेलन की तैयारी में उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी अध्यक्ष राजपाल सिंह ने आज सफीदों क्षेत्र में पिछड़े वर्ग, दलित वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के अनेक लोगों से कैथल महासम्मेलन के लिए हाजिर मांगी। आज यहां नगर में उन्होने घर घर जाकर कहा कि जाती की संख्या अनुसार सरकारी नौकरियों में पूरा आरक्षण हो तो इससे सामाजिक व आर्थिक असमानता दूर होगी और लोगों में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा।
उन्होने कहा कि इस महासम्मेलन के मुद्दों पर किसी भी सरकार ने काम नहीं किया क्योंकि सभी निहित स्वार्थों में संलिप्त रहे। सैनी ने कहा कि इस महासम्मेलन के लक्ष्यों को हासिल कर धरती पर स्वर्ग जैसा जीवन कायम जा सकता है। उन्होने कहा कि हर परिवार को सरकार रोजगार दे, नरेगा मजदूरों को किसान से जोड़कर उनमें परिवार जैसा सम्बन्ध स्थापित हो
, हर बेरोजगार को 10 हजार रुपये भत्ता मिले, हर विकलांग, विधवा व वृद्ध को पांच हजार रुपये पेंशन मिले और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल हो तो असली विकास की दिशा में देश चले। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस महासम्मेलन को महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल, डॉ भीमराव अंबेडकर के पोते, भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ भीमराव यशवंतराव अंबेडकर, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद, भारतीय मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम व दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे।