छात्र व छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च – कुमारी संतोष धीमान

एस• के• मित्तल
जींद,   खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से वर्ष 2020-21 (दिनांक 01-04-2020 से 31-3-2021 तक ) के दौरान खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्र/छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृतियों प्रदान करने के लिए 11 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं। अनुसूचित जाति के खिलाडियों, जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम हो, वहीं खिलाडी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुमारी संतोष धीमान ने बताया कि खिलाड़ी अपने आवेदन के साथ सत्यापित जाति प्रमाण-पत्र, फैमिली आईडी, आय प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से तैयार करवाकर जिसमें आवेदक की आय 2 लाख से कम हों, खिलाडी का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड नंबर, खेल उपलब्धियां (स्पोर्टिंग सर्टिफिकेट), डोमोसाईल सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, एक पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ सहित जमा करवाए जाने होंगे व खिलाड़ी को नशीले पदार्थों के सेवन न करने का एफिडेविट सत्यापित कराकर आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। जिन अनुसूचित जाति के खिलाडय़िों ने राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया हो या राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की हों वही खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल कालेज एवं स्कूल के खिलाडी ही इस सुविधा के पात्र होगें।
सामान्य जाति के खिलाडियों के लिए छात्रवृति:-
जिन खिलाडियों ने राज्य/राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में वर्ष 2020-21 (दिनांक 01-04-2020 से 31-3-2021 तक ) पदक विजेता छात्र खिलाडिय़ों को सामान्य छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है। जिन खिलाडिय़ों ने अनुसूचित जाति योजना के अन्तर्गत छात्रवृति के लिए पहले आवेदन किया गया है, वे खिलाड़ी छात्रवृति के पात्र नहीं होगें। केवल कालेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होगें।
यह भी देखें:-

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कुमारी संतोष धीमान ने बताया कि पात्र खिलाड़ी विभागीय वैबसाईट  पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र डाउनलोट करके उसमें संपूर्ण सूचना भरने उपरान्त अर्जुन स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अनुसूचित जाति व सामान्य छात्रवृति हेतु अपना आवेदन पत्र 11 मार्च सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!