एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय इलेक्टोरल क्लब, एनसीसी और एनएसएस सैल द्वारा वोट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रैली के संयोजक प्रदीप मान व रीनू विशेष रूप से मौजूद रहे।
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय इलेक्टोरल क्लब, एनसीसी और एनएसएस सैल द्वारा वोट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर रैली के संयोजक प्रदीप मान व रीनू विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह रैली कालेज प्रांगण से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और इसका समापन मिनी सचिवालय में हुआ। रास्ते भर छात्र-छात्राओं को लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर एक युवाओं को न केवल अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी प्रोत्साहित करने में आगे आना चाहिए। युवा यह तय करें कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व निर्भीक हो। इस मौके पर उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा, शंकर व डा. रुचि भारद्वाज भी मौजूद थे।
Follow us on Google News:-