छात्रा मंजू ने विश्वविद्यालय में जीता गोल्ड

91
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         राजकीय पीजी कालेज के छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलों व एकेडमिक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहे हैं । इसी कड़ी में इस महाविद्यालय की एमए इंग्लिस की छात्रा मंजू निवासी गांव ढाठरथ निवासी चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। गोल्ड मेडल लेकर महाविद्यालय पहुंची छात्रा मंजू का जोरदार अभिनंदन किया गया।
कालेज प्राचार्य डा. तनाशा हुड्डा ने मंजू का मुंह मीठा करवाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अंजू को कालेज प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया। छात्रा मंजू ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय स्टाफ को दिया। छात्रा मंजू ने बताया की इस उपलब्धि के विषय में सुनकर उसका संपूर्ण परिवार व गांव खुशी से प्रफुल्लित है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि विभागीय प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की सफलता हेतु अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाती हैं और संपूर्ण विभाग विद्यार्थियों के सहयोग हेतु तत्पर रहता है। छात्रा मंजू की इस उपलब्धि पर संपूर्ण महाविद्यालय गर्व अनुभव कर रहा है।
Advertisement