चोरों ने तेल मील से उड़ाए 45 कट्टे सरसों, मामला दर्ज

174
Advertisement

 

व्यापारियों ने पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों,      नगर के हाट रोड़ स्थित एक तेल मील में रात्रि में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने करीब 45 कट्टे सरसों पर हाथ साफ कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

अनिल इंदल बने एचएसईबी सब यूनिट के प्रधान

सूचना पाकर सिटी एसएचओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मील के मालिक राजकुमार गोयल ने बताया कि वह हर रोज की भांति रात्रि को अपना मील बंद करके घर पर चला गया था। सुबह करीब 8 बजे मील में आया तो पाया कि मील के साईड की खिड़की में लगे लोहे के सरिए कटे हुए है। उसने मील का शट्टर खोलकर अंदर प्रवेश किया तो पाया कि वहां पर लगे सरसों के स्टेक से काफी कट्टे सरसों के गायब थे और आसपास काफी सरसों गिरी हुई थी।

Summer Vacation: हरियाणा में जून से होगी समर वेकेशन, ऐसे जारी रहेगी 10वीं-12वीं के छात्रों की पढ़ाई

चोर खिड़की के रास्ते उसके करीब 40 से 45 कट्टे (20 किवंटल) सरसों के चोरी करके ले गए है। इस घटना में उसे करीब एक लाख पचास हजार रूपए का नुकसान पहुंचा है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करके पीडि़त व्यापारी से जानकारी हासिल की। पुलिस ने व्यापारी राजकुमार गोयल से शिकायत प्राप्त करके अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मौके पर पहुंचे सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार से अनेक व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मंडी में पिछले 4 दिन से लगातार चोरियां हो रही हैं।

सफीदों में वार्ड से वोट कटवाने व अन्य वार्डों में ट्रांसफर करने का खेल से वोटरों में रोष… देखिए लाइव रिपोर्ट…

इनका कहना था कि चोरी कि एक वारदात में तो चोरों को उन्होंने रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके नाम के साथ पुलिस को शिकायत दे दिए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। थाना प्रभारी को व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि यदि 2 दिन के भीतर ये चोरियां बरामद नहीं हुई तो वे सिटी थाना के सामने सड़क जाम कर देंगे।

 

 

Advertisement