चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

168
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    नगर के न्यू लाइफ चर्च में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि आरपीआई अंबेडकर के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत, लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रिंकू मुवाना एवं आप नेता लाभ सिंह सिद्धू ने शिरकत की। चर्च के पास्टर विनोद भाटिया ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा साता क्लास ट्री, क्रिसमस कार्ड व डांस की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी।
वहीं चर्च की ओर से बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि ईसाई धर्म के  लोग बाइबल को मानते हैं और बाइबल में बहुत सारी बातें भारतीय संविधान के अनुसार हैं जो शांति और अमन का प्रतीक है। इस मौके पर पास्टर पवन, पास्टर कृष्णा, पास्टर विक्रम, पिंकी, ममता, संतोष गहलोत, डा. राहुल टाक, बांनतो सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
Advertisement