Advertisement
चमारियों में 22 दिन पहले पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार दो किशोरों के मामले में अब हादसे के वक्त घायल हुए तीसरे किशोर ने केस दर्ज कराया है।
कायतकर्ता अरमान ने बताया है कि विगत 13 सितंबर को चमारिया निवासी विनीत, गौरव और वह बाइक पर रोहतक की ओर आ रहे थे।
खासा पेट्रोल पंप के पास पानी की पाइप लाइन दबाने का काम कर रही जेसीबी मशीन सड़क पर बीचों-बीच खड़ी थी। बाइक चला रहे गौरव ने काफी ब्रेक ली, लेकिन वह जेसीबी के पंजे से टकरा गई।
खबरें और भी हैं…
.
Advertisement