एस• के • मित्तल
सफीदों, महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था आजाद युवा संगठन के तत्वाधान में नगर के सरस्वती स्कूल में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र देशवाल तथा विशिष्टातिथि समाजसेवी शिवचरण गर्ग, समाजसेवी बिजेंद्र मलिक व गंगा महंत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक ने।
रवि मलिक ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। वही अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। समारोह में रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में 111 लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान करना एक सच्चे अर्थों में सीधे तौर पर मानव सेवा है। रक्तदान करने के बाद रक्तदाता को एक विशेष गर्व की अनुभूति होती है। हर इंसान को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस मौके पर अशोक, वेद कुंडू, अजय, सौरव व मिंटू मौजूद थे।