चंडीगढ़ पुलिस ने पकड़े 2 चोर: 3 दुकानों को बनाया था निशाना; पंचकूला से चोरी किया एक्टिवा बरामद

चंडीगढ़ की मनीमाजरा पुलिस ने 72 घंटों के अंदर तीन दुकानों को निशाना बनाने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दो दुकानों में चोरी हुए 17 हजार 500 रुपयों में से पुलिस एक भी रुपया बरामद नहीं कर पाई है। जबकि, एक अन्य दुकान से चोरी हुए 5 किलो सिक्के बरामद किए हैं। उस दुकान से चोरी हुए 10 हजार रुपए बरामद नहीं हुए हैं।

Apple एक स्लीक हेडसेट पेश कर सकता है। क्या यह डिवाइस वीआर है जिसकी तलाश की जा रही है?

आरोपियों की पहचान सेक्टर-52 निवासी कबाड़ी रवि शंकर व धनास निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रवि शंकर चोरी का सामान कबाड़ में खरीदता था। इनमें से आरोपी संदीप पर पहले भी मलोया, सेक्टर-11 व सारंपगुर थाने में चोरी के केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

30-31 मई की रात को चोरों ने की वारदात
सेक्टर-7 पंचकूला के निवासी ओम प्रकाश गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनकी मनीमाजरा स्थित गोविंदपुरा में दुकान है। उनकी शॉप से 30-31 मई की रात किसी ने रुपए, तौल मशीन, आधार कार्ड व पैन कार्ड चुरा लिया। इसी तरह पिंजौर के धर्मपुर निवासी ममन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मनीमाजरा के ठाकुर द्वारा रोड पर दुकान है।

उनकी दुकान से भी 15 हजार कैश, आधार कार्ड, तांबे व पीतल की तारों के अलावा सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी हुई है। इन दोनों केसों में मनीमाजरा थाना पुलिस ने 31 की रात को FIR दर्ज की थी। इसके अलावा मनीमाजरा स्थित माड़ीवाला टाउन स्थित खान पेपर व स्क्रैप स्टोर के मालिक अरबाज की दुकान से 1-2 जून की रात को तांबा व कैश बॉक्स चोरी हुआ था।

चोरों द्वारा किया गया टैंपों चोरी करने का प्रयास पड़ौसी के जाग जाने पर चोरी का प्रयास हुआ विफल

72 घंटे में खर्च किए 27 हजार 500 रुपए
अरबाज के अनुसार 10 हजार के करीब नोटों की गड्डी के अलावा सिक्के थे। इस शिकायत पर मनीमाजरा थाने में 3 जून को FIR दर्ज की थी। जिसके बाद मनीमाजरा थाने के एसएचओ नीरज सरना की टीम ने उक्त तीनों चोरी की वारदातों में 5 किलो सिक्के, 40 किलो तांबा, ताले तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया पेचकस व अन्य सामान बरामद करने के साथ-साथ एक एक्टिवा भी बरामद की।

जो पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने सेक्टर-19 पंचकूला से चोरी किया था, लेकिन हैरानी की बात है कि चोरों ने 72 घंटों के अंदर-अंदर 27 हजार 500 रुपए खर्च कर दिए।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!