घर से दो लाख रूपए गायब, मामला दर्ज

180
Quiz banner
Advertisement

एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के पाजू खुर्द गांव स्थित एक घर में रखे 2 लाख रूपए गायब हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव पाजू खुर्द निवासी मनोज ने कहा कि उसके पास कंबाइन है।

रोहतक में ग्रामीणों ने सहकारी बैंक पर जड़ा ताला: मैनेजर पर 98 लाख का इंश्योरेंस क्लेम हड़पने का आरोप; पुलिस के आश्वासन पर माने

कंबाइन द्वारा खेतों में की गई कटाई की उसने दो लाख रूपए की उगाही की थी। दो लाख रूपए अपने घर पर रखकर वह रात को सो गया था। सुबह उठकर वह अपने खेत में ज्वार बोने चला गया था। खेत से आकर मैंने वह रकम किसी को देनी थी। जब पैसे देने के लिए देखा मो पाया कि वहां से पैसों का थैला गायब था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

ChatGPT चीफ सैम ऑल्टमैन कहते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को रेगुलेट किया जाना चाहिए

Advertisement