4 के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव जयपुर की देवेंद्र फूडस नाम की कंपनी के देवेंद्र ने मुंबई की कैम्बोंड कंपनी के 4 प्रतिनिधियों समीर साहा, डीके सिंह, विनोद मिश्रा व राजेश बिष्ट पर धोखाधड़ी का मामला यहां सफीदों सदर थाना में दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता कंपनी के देवेंद्र का आरोप है कि आरोपी कम्पनी कैम्बोंड की सफीदों में एजेंसी सुनील मेडिकोज के मार्फत आरोपी कंपनी से उसने पोल्ट्री फीड बनाने के लिए विटामिन प्रीमिक्स लिया था। आरोप है कि प्रीमिक्स घटिया व मिलावटी होने के कारण चूजों व मुर्गों की मृत्यु दर बढ़ गई और इससे उन्हें आठ दस करोड़ का नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव जयपुर की देवेंद्र फूडस नाम की कंपनी के देवेंद्र ने मुंबई की कैम्बोंड कंपनी के 4 प्रतिनिधियों समीर साहा, डीके सिंह, विनोद मिश्रा व राजेश बिष्ट पर धोखाधड़ी का मामला यहां सफीदों सदर थाना में दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता कंपनी के देवेंद्र का आरोप है कि आरोपी कम्पनी कैम्बोंड की सफीदों में एजेंसी सुनील मेडिकोज के मार्फत आरोपी कंपनी से उसने पोल्ट्री फीड बनाने के लिए विटामिन प्रीमिक्स लिया था। आरोप है कि प्रीमिक्स घटिया व मिलावटी होने के कारण चूजों व मुर्गों की मृत्यु दर बढ़ गई और इससे उन्हें आठ दस करोड़ का नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर आरोपी कंपनी के राजेश बिष्ट ने बताया कि उनकी कम्पनी ने सफीदों में अपनी एजेंसी सुनील मेडिकोज को माल सप्लाई किया था। राजेश ने बताया कि सुनील मेडिकोज के बलिंद्र की तरफ उनकी कंपनी के करीब 40 लाख रुपए बकाया हैं। उसने भुगतान नहीं किया तो कंपनी ने बलिंदर के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में दावा दायर किया हुआ है जिसमें तीन पेशियों के दौरान उपस्थित ना होने पर उसके वारंट न्यायालय द्वारा जारी किए हुए हैं। उसने इस मामले को मिलीभगत से 40 लाख रुपये हड़पने की साजिश करार दिया।