ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा स्टालों पर लिया योजनाओं का लाभ

ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा स्टालों पर लिया योजनाओं का लाभ

एस• के• मित्तल 
सफीदों,  विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को उपमंडल के बडौद, अंटा, मुआना व सिंघाना सहित अनेक गांवों में पहुंची। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा सहित व भाजपा नेता जसमेर रजाना अनेक नेताओं ने शिरकत की। ग्रामीणों ने सभी नेताओं व यात्रा का जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर अतिथियों ने ग्रामीणों को भारत को विकसित बनाने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों पर ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया। वहीं एक वैन में विशेष रूप से लगाई गई एलईडी स्क्रीन के द्वारा लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने पीएम वंदन योजना, अटल पेंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा, बुढ़ापा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। यह यात्रा पूरे देश में शहर से गांव दर गांव जा रही है और लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर एक नागरिक को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने की गारंटी दी है। उसी के चलते योजनाओं के बारे में जागरूक करने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में पहुंच रही है।शरद बोले- मैंने 1978 में बगावत नहीं की थी: अजित ने कहा था- मैंने जो 60 की उम्र में किया, आपने 38 में किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *