गौसेवा आयोग चेयरमैन ने गौशाला कर्मियों को किया सम्मानित

132
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, दीपावली के उपलक्ष्य में नगर की श्री गौशाला में कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिकरत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने की। इस मौके पर गौशाला के कर्मचारियों को कंबल व मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

हिसार में चोरी के आरोप में 2 काबू: घरों से सिलिंडर और एसी पाइप चुराते; नशे की पूर्ति के लिए सस्ते दामों पर बेचते

अपने संबोधन में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि गौशाला कमेटी की कर्मचारियों को सम्मानित करने की यह एक अनूठी पहल है। हर कोई त्यौहार को अपने घर या प्रतिष्ठान पर मनाता है लेकिन त्यौहार को दूसरों के साथ मनाने की खुशी कुछ अलग ही होती है। गौशाला कमेटी द्वारा किए गए इस कार्य से हर किसी को सीख लेनी चाहिए।

पानीपत में सिक्योरिटी गार्ड को घौंपे चाकू: गेट पास पर्ची पर हुआ विवाद; आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

हर किसी को कोशिश करनी चाहिए कि त्यौहारों को आपस में मिल-जुलकर मनाए। इस मौके पर संजय देशवाल, बृजमोहन तायल, सतीश शर्मा, पवन सिंगला, सुरेंद्र मित्तल, श्रवण गोयल, मदन गोयल व महाबीर मित्तल मौजूद थे।

Advertisement