गौभक्त योगी दीपक चौहान को मिली जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों का नाम लेकर दी गई धमकी

97
Advertisement

गौरक्षा दल के जोन अध्यक्ष, नगर पार्षद व नंदीशाला के संचालक हैं दीपक चौहान

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      गौरक्षा दल के जोन अध्यक्ष, नगर पार्षद एवं नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान समेत अनेक गौभक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गौरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद आर्य के नेतृत्व में गौरक्षक दीपक चौहान व अन्य गौभक्त डीएसपी आशिष कुमार से मिले और धमकी देने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
जिस पर डीएसपी आशिष कुमार ने गौभक्तों का उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं गौभक्तों ने पुलिस को धमकी देने वाली वीडियों क्लीप भी दी है। योगी दीपक चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात करीब 1:30 बजे सोशल मीडिया पर लाईव आकर कुछ बदमाशों द्वारा उसे व गौभक्त कालू कुंडल व संजय परमार भिवानी को जान से मारने की धमकी दी है।
हर्ष छिक्कारा सोशल मीडिया पर अपना खुलासा होने के बाद बौखला गया है और वह बौखलाकर अपने लोगों के माध्यम से गौभक्तों को धमकियां दिला रहा है लेकिन गौभक्त उनकी धमकियों में आने वाले नहीं हैं। दीपक चौहान ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष पर कोई पोस्ट नहीं डाली है। केवल जो चीजे वायरल हो रही हैं उनको सोशल मीडिया पर शेयर किया है ताकि लोग जागरूक हो सकें। गौरक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह आर्य के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।
जिसे प्रदेश के हजारों गौभक्तों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि इस वीडियों में जिन-जिन गौभक्तों को नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है, अगर उनको कुछ हो जाता है तो उसके लिए हर्ष छिक्कारा व नवीन नारू समेत उनके साथी जिम्मेवार होंगे। इस मामले में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement