गौभक्तो ने नंदी गौसेवा धाम में किया श्रमदान

127
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर की जींद रोड पर स्थित नंदी गौ सेवाधाम में गोरक्षा दल हरियाणा की टीम सालवन, असंध व अरडाना के गौभक्तों ने मंगलवार को श्रमदान किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्षा दल के जोन अध्यक्ष दीपक चौहान ने की। पार्षद दीपक चौहान ने बताया कि हमारी ये टीमें जिलों की गौशालाओं में पहुंचती हैं और गौशालाओं में साफ-सफाई व बीमार गौवंश का इलाज का कार्य करती हैं।
इसी कड़ी में इन गांवों के टीमों ने नंदी गौसेवा धाम में भी इस प्रकार का कार्य करके पुण्य लाभ कमाया है। इस मौके पर दीपक आर्य, केशव आर्य, रवि अरडाना, संजु शर्मा, अमन शर्मा, सोनी, प्रगट जयसिंहपुरा, अमन मराठा, सागर बाकल, मनीश भारद्वाज व विपिन अरोडा मौजूद थे।
Advertisement