गुरुग्राम में मौत की मंजिल: निर्माणाधीन बिल्डिंग की 17वें फ्लोर से गिरे 5 मजदूर; 4 की मौके पर ही मौत

184
Advertisement

 

 मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-77 में बन रही हिल्स सोसायटी के निर्माण कार्य के दौरान 5 मजदूर 17वीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिसमें 4 की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

अघोषित बिजली कटौती से फूटा लोगों का गुस्सा: गुस्साए लोगों ने कुलाना-बिलासपुर रोड को देर शाम किया जाम

इस निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे थे पांचों मजदूर।

इस निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे थे पांचों मजदूर।

दरअसल, गुरुग्राम की औद्योगिक नगरी मानेसर स्थित पाम हिल्स सोसायटी में एक टावर का निर्माण कार्य चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, सोसायटी में लिफ्ट के जरिए टावर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच 17वीं मंजिल पर काम करते वक्त 5 मजदूरों का पैर फिसलने के बाद वह सीधे नीचे जमीन पर आ गिरे।

हर घर तिरंगा: इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भारतीय ध्वज में बदलने का तरीका यहां बताया गया है

हादसे को लेकर जानकारी देते अधिकारी।

हादसे को लेकर जानकारी देते अधिकारी।

बताया यह भी जा रहा है कि 12वीं मंजिल पर बिछे जाल में एक मजदूर अटक गया, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई, जबकि चार अन्य मजदूर जमीन पर आ गिरने की वजह से काल का ग्रास बन गए। सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं दिए गए, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हालांकि हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement