गुमशुदा युवक का नहीं लगा सुराग, परिवार परेशान

141
Advertisement
एस• के • मित्तल 

सफीदों,       सफीदों उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी से तीन महीने पहले गुम हुए एक युवक का आजतक कोई सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया हुआ है। गांव सिल्लाखेड़ी के लीला राम ने बताया कि उसका बेटा सन्नी (20) इसी साल 4 मई को बिना बताए घर से कही चला गया था। उन्होंने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

उसने कहा कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला तो दर्ज किया हुआ लेकिन उसके बेटे का आजतक कोई सुराग नहीं लगा है। बेटे के गुम होने के कारण पूरा परिवार परेशान है। उसने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसके बेटे सन्नी की शीघ्र तलाश करवाई जाए।
Advertisement