गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज

134
Advertisement
एस• के • मित्तल   
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के वार्ड 3 निवासी बिमला ने कहा कि मेरा पति राजेंद्र कुमार (55) 26 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे घर से निकला था, जोकि आजतक घर पर नहीं पहुंचा है। हमने उसे अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
वहीं दूसरी शिकायत में गांव टीटोखेड़ी निवासी सोना देवी ने कहा कि 30 अगस्त को मेरी लड़की कविता (30) लगभग 11 बजे गांव से यह कहकर आई कि वह सफीदों में फोन ठीक करवाने जा रही है लेकिन वह घर पर नहीं आई। उसका मोबाईल फोन भी बंद आ रहा है। हमने उसे अपने लेवल पर व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। दोनों ही शिकायतों पर पुलिस ने गुमशुदगी के अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं।
Advertisement