इंद्री की पश्चिमी यमुना नहर में तीन डेड बॉडी आने से सनसनी फैल गई

NIRMAL SANDHU

इंद्री/यमुनानगर की पश्चिमी यमुना नहर में तीन डेड बॉडी आने से सनसनी फैल गई| इसकी सूचना जैसे ही शहरवासियों को लगी तो काफी संख्या में लोग नहर पर जमा हो गए सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । प्रसिद्ध गोताखोर प्रगट सिंह भी अपनी टीम के द्वारा इंद्री पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने तीनों शवों को नहर के किनारे लगाया गया एक शव की शिनाख्त यमुनानगर के रहने वाले विनय के रूप में हुई| परिजनों ने बताया जा रहा है कि विनय मित्तल पश्चिमी यमुना ने नहर में मछलियों को दाना डालने के लिए गया था, लेकिन उसका पांव फिसलने से वह नहर में गिर गया जिसका शव आज इंद्री के पास मिला है। इस तरह से नहर के अंदर में एक साथ तीन शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है कि हर रोज इस तरह की शव नहर में करते हुए दिखाई दे रहे हैं|

जींद में 5वें दिन किसानों-प्रशासन में सहमति: बद्दोवाल टोल से उठाएंगे किसान का शव; DC का आश्वासन- परिवार को नौकरी, केस वापस होगा

-प्रसिद्ध गोताखोर प्रगट सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी की पश्चमी नहर में कुछ शव तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं| सूचना पर तुरंत उनकी टीम यहां पर पहुंची सभी शव को बाहर निकाल लिया गया है सिर्फ एक ही शव की पहचान हो पाई है जोकि यमुनानगर के रहने वाले विनय कुमार है जबकि एक शव के जेल से डॉक्यूमेंट मिले हैं जिनमें उसका पुणे का एड्रेस है इस बारे में इंद्री थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि इंद्री पश्चिम ने नहर में कुछ शव आए हैं मौके पर पहुंचे तो तीन शव तैरते हुए दिखाई दिए जिन को बाहर निकाल लिया गया है सिर्फ एक शव की पहचान हुई है सभी को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है | जाँच जारी है इस बारे यमुनानगर पुलिस को सूचित किया गया |

करनाल में 204 में से 26 सैंपल फेल: जनवरी से अगस्त तक लिए थे सैंपल, 4 की रिपोर्ट आनी बाकी, 3 से 5 लाख रुपए होगा जुमार्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *