Advertisement
एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में नगर की गुरूद्वारा कालोनी निवासी प्रवेश ने कहा कि मेरा लड़का सागर 18 जुलाई को सुबह 6 बजे घर से हरिद्वार के लिए कांवड़ लेने गया था जोकि अब तक घर वापिस नहीं आया है। हमने उसे अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूसरे मामले में गांव बागडू कलां निवासी शिकायतकर्ता बलबीर ने कहा कि मेरी पत्नी सोनिया (30) 26 जुलाई सुबह के करीब 9 बजे मेरे को यह कहकर गई थी कि वह हलवाईयों के पास रोटी बनाने के लिए जा रही है। उसके बाद वह घर पर नहीं आई।
जाते-जाते वह अपने साथ घर में रखे 5 हजार रुपए भी ले गई है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। उसके बाद मैंने उसको आस-पडौस व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। वहीं तीसरी शिकायत में गांव डिडवाड़ा निवासी हवा सिंह सिंह ने कहा कि 25 जुलाई को हर रोज की तरह घर पर मेरी लड़की पूजा (27) को छोडकर मैं और मेरी पत्नि सुबह खेत मे काम करने के लिए चले गए थे। जब खेत में से काम करके मेरी पत्नि घर पर वापिस आई तो मेरी लड़की घर पर नहीं मिली। जिसको हमने अब तक अपने तौर पर अपनी रिस्तेदारियों और आसपास तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। तीनों शिकायतों पर पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं।
Advertisement