एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के गांव खेड़ाखेमावती के ओमप्रकाश के 14 वर्षीय लापता बेटे रोहित का कोई पता-ठिकाना अभी पता नहीं चला है। पांच दिन तक लापता बालक की मां सीमा ने उसे आसपास के इलाकों व रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद बीती रात उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सफीदों, सफीदों के गांव खेड़ाखेमावती के ओमप्रकाश के 14 वर्षीय लापता बेटे रोहित का कोई पता-ठिकाना अभी पता नहीं चला है। पांच दिन तक लापता बालक की मां सीमा ने उसे आसपास के इलाकों व रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद बीती रात उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने बताया कि 12 जुलाई को वह स्कूल से आया तब घर मे और कोई नहीं था। जब वह सांयकाल में काम से घर लौटी तो रोहित घर मे नहीं था और पड़ोसियों ने बताया कि वह स्कूल बैग में कुछ कपड़े डालकर गली से जाता दिखाई दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।