गुमशुदगी का मामला दर्ज

124
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी कपिल खेवट ने कहा कि मेरा लड़का बजरंगी कुमार (12) दोपहर 2 बजे घर में बच्चो के साथ लड़ाई करके ईंट भ_े पर से कहीं पर चला गया।
हमने उसे अपने स्तर पर काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement