शहर का सबसे प्रमुख सेक्टर 12 का टाउन पार्क शरारती तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। ऐसे लोग अब तो खुलेआम पिस्टल लेकर घुस जाते हैं। जिससे यहां आने वालों में डर का माहौल बन जाता है। खास बात यह है कि सेंट्रल थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ऐसी स्थिति रहती है लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। रविवार की शाम कुछ ऐसा ही नजारा टाउन पार्क के बाहर गेट पर दिखाई दिया जहां झुंड में कई युवा अंदर घुस रहे थे। उनमें से एक ने पिस्टल हाथ में लेकर लहराता हुआ जा रहा था। वहां से गुजर रहे एक शहरवासी ने उसकी तस्वीर कैद कर ली। थाना प्रभारी सेंट्रल दिलीप कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी।
बता दें कि टाउन पार्क में सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग सैर करने आते हैं। छुट्टी के दिनों में शहरवासी परिवार के साथ घूमने आया करते हैं। चूंकि पार्क के सामने ही खेल स्टेडियम भी है। यहां आए दिन शरारती तत्व किसी न किसी खिलाड़ी के साथ उलझते रहते हैं। शहरवासी ने दैनिक भास्कर को भेजी तस्वीर में बताया कि वह रविवार को सेक्टर 12 से गुजर रही थी, तभी चार पांच लड़कों का झुंड गेट से अंदर प्रवेश कर रहा था। उनमें से एक ने पिस्टल हाथ में लेकर लहराता हुआ जा रहा था। शहरवासी का कहना है कि ऐसी तस्वीरों से पार्क आने जाने वालों में डर का माहौल बन जाता है। उधर सेंट्रल थाना प्रभारी दिलीप कुमार का कहना है कि पार्क के आसपास पुलिस की पीसीअार रहती है। इसके अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी रहते हैं। इसके बाद भी यदि कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो उसकी जांच की जाएगी और उसे जेल भेजा जाएगा।