गीता मन्दिर में देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से होगा शुरू

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की गीता कालोनी स्थित नवनिर्मित श्री गीता मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज मंगलवार से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए स्वामी मुक्तानंद महाराज भिक्षु: ने बताया कि श्री गीता भवन में परमश्रद्धेय सद्गुरुदेवस्वामी गीतानन्द महाराज भिक्षु: के पावन आशीर्वाद से भव्य मंदिर के निर्माण किया गया है और इस मंदिर में दिव्य देवों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया

खेड़ा खेमावती गांव में सांगी कलाकारों ने बांधा समा

कि आज 3 मई को सुबह 6 से 7 बजे तक देव पूजा होगी। साढ़े 7 बजे कलश यात्रा व 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 4 मई से 6 मई तक प्रतिदिन जलाधि, अन्नाधि, रसाधि, पुष्पाधि, फलाधिवास एवं हवन-यज्ञ आदि अनुष्ठान आयोजित होंगे। 7 मई को महास्नान के उपरांत सांय 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री गीता मंदिर से प्रारम्भ होकर पुरानी अनाज मंडी, मार्किट कमेटी रोड व रेलवे रोड से होकर मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न होगी। 8 मई को सुबह 11 बजे दिव्य देवों की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत पुर्णाहुति होगी।

LPG Cylinder Price Hike: मई के पहले ही दिन महंगाई का झटका, 102 रुपये बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

दोपहर 12 बजे अनावरण, आरती व भोग का कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर साड़े 12 बजे भंडारा प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इन सभी कार्यक्रमों में सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *