Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मकान के सामने खड़ी गाड़ी में तोड़फोड करने व उसमें से सामान चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाठरथ के आयुष ने कहा कि उसके मकान में मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। रात को उसने अपनी गाड़ी मकान के पास ही बने हुए सामुदायिक केन्द्र के अंदर खड़ी करके गेट पर ताला लगाकर अपने मकान के अंदर सोने चले गया था।
सफीदों, पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मकान के सामने खड़ी गाड़ी में तोड़फोड करने व उसमें से सामान चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाठरथ के आयुष ने कहा कि उसके मकान में मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। रात को उसने अपनी गाड़ी मकान के पास ही बने हुए सामुदायिक केन्द्र के अंदर खड़ी करके गेट पर ताला लगाकर अपने मकान के अंदर सोने चले गया था।
सुबह लगभग उसने अपनी गाड़ी के पास जाकर देखा तो गाड़ी के ड्राईवर साईड वाली खिड़की का शीशा टुटा हुआ मिला और गाड़ी का काफी सामान चोरी हुआ मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 380, 427 व 457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement