3150 रुपए की सट्टा राशी बरामद
एस• के • मित्तल
जींद, नरवाना सीआईए की टीम ने गांव पिपलथा से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 3150 रुपए की सट्टा राशी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र मंगत राम वासी पिपलथा के रूप में हुई है। गौरतलब है कि सीआईए नरवाना की एक टीम हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध नजदीक बस अड्डा पिपलथा के नजदीक मौजूद थी की टीम को खुफिया सूचना मिली कि रवि कुमार पुत्र मंगत राम नजदीक बाल्मिकी चोपाल गांव पिपल्था के पास मैन सड़क पर सट्टा की खाईवाली कर रहा है।
सुचना पर सीआइए टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 3150 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 172 दिनांक 25/6/2022 धारा 13A/3/67 जुआ अधिनियम थाना गढ़ी में दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।