Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव छाप्पर स्थित गुरू रविदास आश्रम में मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646वां प्रकाश उत्सव एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया। समारोह में डेरा संत सरवन दास सच्चखण्ड बल्ला जालन्धर (पंजाब) के गद्दीनशीन परमपूज्य निरंजन दास महाराज एवं श्रभ्ी गुरु रविदास जन्मस्थान स्वर्ण मन्दिर चैरीटेबल ट्रस्ट सीर गोर्धनपुर, वाराणसी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का सानिध्य प्राप्त हुआ।
सफीदों, उपमंडल के गांव छाप्पर स्थित गुरू रविदास आश्रम में मंगलवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 646वां प्रकाश उत्सव एवं भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती का धूमधाम से आयोजन किया गया। समारोह में डेरा संत सरवन दास सच्चखण्ड बल्ला जालन्धर (पंजाब) के गद्दीनशीन परमपूज्य निरंजन दास महाराज एवं श्रभ्ी गुरु रविदास जन्मस्थान स्वर्ण मन्दिर चैरीटेबल ट्रस्ट सीर गोर्धनपुर, वाराणसी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संचालक संत धनपत दास महाराज ने की। समारोह में बतौर मुख्यातिथि रिटायर्ड आईपीएस एवं डीजीपी हरियाणा बीएस संधू, सफीदों हलका विधायक सुभाष गांगोली व विधायक साढौरा रेनू बाला ने शिरकत की। विशिष्टातिथि के रूप में श्री गुरु रविदास महापीठ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत कुमार, पूर्व विधायक लहरी सिंह, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष गुरमुख सिंह, पूर्व आईआरएस प्रीता हरित, आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत, आम आदमी पार्टी से डा. अनिल रंगा, श्री गुरुदास विश्व महापीठ नई दिल्ली की जिलाध्यक्ष सुमन चौधरी व आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू पहुंचे।
कार्यक्रम में आए भजन मंडली ने अपने भजनों के माध्यम से संत रविदास महाराज एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से बतलाया। कार्यक्रम में इलाके भर से भारी तादाद में श्रद्धालुगण पहुंचे। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज ने इंसान को इंसानियत की सेवा व धर्म का पालन करने के लिए प्रेरित किया था। श्री गुरु रविदास जी ने समूची मानवता का उद्धार किया है। उनके दिखाई राह पर चलकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
वहीं बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने इस देश को पवित्र संविधान देने का कार्य किया। बाबा साहेब द्वारा प्रदत संविधान के मुताबिक ही हम सबको जीवन में समान अधिकार प्राप्त है।
Advertisement