गांवों में 60 लाख से करवाएं जाएंगे विकास कार्य: सांसद रमेश कौशिक सांसद ने रैस्ट हाऊस में 6 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

163
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश चन्द्र कौशिक ने वीरवार को नगर के लोक निर्माण विश्राम गृह में 6 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए 60 लाख से ज्यादा की राशि से विभिन्न गांवों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है और इन सभी परियोजनाओं पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने इन विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सिंघाना गांव में 12.66 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन, 10.37 लाख रूपए की लागत से रावत पट्टी चौपाल, 12.65 लाख रूपए की लागत से वाल्मीकि चौपाल, 12.66 लाख रूपए की लागत से सैन चौपाल, 8 लाख की लागत से बहादुरगढ़ गांव की ब्राह्मण चौपाल के कमरों व बड़ौद गांव में 4 लाख रूपए लागते से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया गया है। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए गत वर्षों में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
गांवों से लेकर शहरों तक बगैर किसी भेदभाव के काम किए गए। प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान में रखकर न केवल विकास की योजनाएं तैयार की गई हैं बल्कि उन्हे पूर्ण भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद सफीदों उपमंडल में करोडो रूपए की लागत से विकास कार्य करवााए गए है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सोनीपत लोकसभा के अन्तर्गत आने वाले गांवों में लगातार लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा जिला के विभिन्न गांवों में करोडों रूपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है, जिनमें से अधितर पूर्ण हो चुके है और शेष विकास कार्यो पर कार्य लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि सांसद निधि योजना के अलावा राज्य सरकार से विकास कार्यों के लिए जो बजट जारी होता है, उससे विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जींद से पानीपत रेलवे लाईन का विद्युुतिकरण के साथ-साथ जिला में नौ सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील किया गया।
Advertisement