गली में खड़ी गाड़ी चोरी, मामला दर्ज

96
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने गाड़ी चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 15 निवासी सुनील अग्रवाल ने कहा कि उसने शाम को मारूति इको गाड़ी नंबर एचआर26सीजी9968 अपने घर के पीछे गली में खड़ी की थी।
सुबह 4 बजे मैने गाड़ी संभाली तो मेरी गाड़ी मौके पर नहीं मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement