खेल मंत्री संदीप सिंह को धमकी: पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री के बेटे हरकीरत संधू को गिरफ्तार कर जेल भेजा

123
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई। मंत्री के भाई विक्रमजीत की शिकायत पर पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कर पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर संधू के बेटे हरकीरत संधू को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

करनाल में CM फ्लाइंग का छापा: दो अवैध अहातों पर की छापेमारी, बिना परमिशन के चल रहे थे, दोनों संचालकों पर केस दर्ज

बताया गया है कि हरकीरत संधू ने राजनीतिक द्वेष के चलते फेसबुक पर खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी दी। ​​​​​​​पिहोवा सदर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मंत्री के भाई ने मामला दर्ज कराया कि संदीप सिंह को राजनीतिक द्वेष के चलते धमकी दी। उन्होंने वॉट्सऐप स्क्रीन शाँट भेजा है। पुलिस ने इसके आधार पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया।

बिना टिकट यात्रियों को 5 करोड़ रुपए जुर्माना: अंबाला मंडल की चेकिंग टीम ने 73,737 पकड़े, टारगेट से 41% अधिक अचिवमेंट

पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर संधू के बेटे हरकीरत संधू ​​​​​​​के खिलाफ जुलाई महीने में भी एक इसी तरह का मिलता जुलता मामला दर्ज है। इसमें अभी जांच चल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंत्री को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने हरकीरत संधू को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
बिना टिकट यात्रियों को 5 करोड़ रुपए जुर्माना: अंबाला मंडल की चेकिंग टीम ने 73,737 पकड़े, टारगेट से 41% अधिक अचिवमेंट

.

Advertisement