खेलों से मनुष्य को होता है शारीरिक व मानसिक विकास: एसएचओ

112
Advertisement

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सामाजिक संस्था आजाद युवा संगठन के तत्वावधान में सोमवार को नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने शिरकत की। कार्यकगम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रवि मलिक ने की। एसएचओ सुरेश कुमार ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया।

रोहतक में चाकू के बल पर लूट: ग्राहकों से पैसे लेकर आ रहे कारिंदे का रास्ता रोककर 50 हजार लूटे

 

अपने संबोधन में एसएचओ सुरेश कुमार ने कहा कि खेलों से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। युवाओं को अपना विशेष ध्यान पढ़ाई व खेलों में देना चाहिए ताकि एक उन्नत राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो। रवि मलिक ने बताया कि टूर्नामेंट में अनेक स्थानों से आईं 8 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल आगामी 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Advertisement