खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2021 में महाराष्ट्र और हरियाणा में मुकाबला चल रहा है।खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए सीने स्टार अमीर खान आज ताऊ देवी लाल खेल परिसर में पहुंचेंगे। वे युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित भी करेंगे।
हरियाणा की लड़कियां पारंपरिक खेलों व एथलेटिक्स के बाद अब बॉस्केटबॉल, फुटबाल, हैंडबाॅल व मुक्केबाजी जैसे मुकाबलों में भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं व उन्होंने कई मेडल पक्के कर लिये हैं। आज इनके फाइनल मुकाबले होंगे। इसके साथ ही जूडो, ऑर्चरी के फाइनल मुकाबले होंगे और मेडल सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
एएसआई ने गाए गीत
चैंपियनस नाइट में शनिवार को रैप एंड पॉप नाइट आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा पुलिस के गोल्डन वेवस दि बैंड की धुन पर दर्शक झूमे उठे। इतना ही नहीं, एएसआई वीरेंद्र ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग उनके साथ गुनगुनाने लगे।
स्कूल में लगाया सुलेख प्रशिक्षण शिविर
हरियाणा गोल्ड में दूसरे नंबर पर
खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2021 में महाराष्ट्र और हरियाणा ने पदकों को लेकर मुकाबला चल रहा है। महाराष्ट्र के पास 37 गोल्ड सहित कुल 98 मेडल है। हरियाणा के पास 36 गोल्ड सहित कुल 108 गोल्ड मेडल है। जबकि कर्नाटक ने 21 गोल्ड मेडल सहित 52 मेडल जीते हैं। मणिपुर ने 16 गोल्ड सहित 23 मेडल, केरला ने 13 गोल्ड सहित 38 मेडल जीते हैं।