इफको द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए नैनो तरल यूरिया के नाम से एक नया उत्पाद तैयार किया है। यह यूरिया परम्परागत यूरिया के मुकाबले काफी कारगर है और इसमें खर्च भी कम आता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों को नैनो तरल यूरिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इफको नैनो तरल यूरिया आत्मनिर्भर भारत में कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन उत्पाद है।
कुछ भी नहीं फोन (1) भारत में 32,999 रुपये में लॉन्च: पूर्ण विनिर्देश, लॉन्च ऑफ़र और सभी विवरण
सबसे पहले इसका 11 हजार किसानों के खेतों में इस्तेमाल किया गया और पाया गया है कि 500 एमएल की एक बोतल एक कट्टा परम्परागत यूरिया से ज्यादा पैदावार करने में सक्षम है। इफको केन्द्र के प्रबंधक साहिल ने बताया कि नैनो तरल यूरिया बिना किसी अनुदान के परंपरागत यूरिया से 10 प्रतिशत सस्ता है, कीमत 240 रुपए प्रति 500 एमएल बोतल है और फसल में उपयोग दक्षता 85 से 90 प्रतिशत है।
.